आरा, मई 31 -- आरा। सर्किट हाउस में शनिवार को पूर्व कर्नल भोला शंकर सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो संदेश का विकास करेंगे। संदेश विधानसभा में सबसे खराब स्थिति सड़कों की है। इसके अलावा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना है। भोजपुर जिले के संदेश प्रखंड के भटौली गांव के रहने वाले कृषक परिवार में जन्मे भोला शंकर गांव में ही पढ़कर सेना में भर्ती हुए थे। तब से अब तक देश की सेवा की और सेना से अधिकारी के पद से रिटायर हुए और भाजपा का सदस्य बने। संदेश विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं, ताकि लोगों के मूलभूत समस्याओं से अवगत होकर दूर करने का प्रयास किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...