बदायूं, दिसम्बर 2 -- बदायूं। केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का गरीबों तक पहुंचे इसके लिए पूरा सिस्टम लगा हुआ है। अभी तक तमाम पात्र परिवारों ने जागरूकता के अभाव में अपना आयुष्मान कार्ड तक नहीं बनवाया है। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया गया है। अब आयुष्मान कार्ड बनाने को कर्मचारी घर-घर जायेंगे। जनपद में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विशेष अभियान 25 नवंबर से शुरू हो चुका है। डीएम के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को लगा दिये गये हैं और निर्देशित किया है कि लक्ष्य के सापेक्ष पात्र परिवार जो छूटे हुए हैं उनके आयुष्मान कार्ड जरूर बनाये जायें। जनपद में दो लाख 87 हजार 278 परिवार पात्र हैं। जिसमें से अब तक दो लाख 47 ...