क्वेटा, मई 9 -- भारत से जंग छेड़ने वाला पाकिस्तान फिलहाल असफल हवाई हमले करने में जुटा है, लेकिन इस बीच उसके भीतर ही एक नई आफत आ गई है। दशकों से पाकिस्तान से आजादी की जंग लड़ रहे बलूचों ने अब बगावत और तेज कर दी है। यहां तक कि विद्रोही संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी के लड़ाकों ने मौका देखकर आजादी के झंडे भी फहरा दिए हैं। इसके अलावा बलूच विद्रोही संगठन के तीन समूहों ने बलूचिस्तान प्रांत के तीन अलग-अलग हिस्सों पर कब्जे का दावा किया है। इन स्थानों पर उन्होंने बलूचिस्तान के झंडे भी फहराए हैं। पाकिस्तान के झंडों को उतारकर बलूचिस्तान के ध्वज फहराने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। गुरुवार को दो स्थानों पर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान की सेना पर 2 अटैक भी किए थे। इनमें से एक तो रिमोट बम अटैक था, जिसमें सेना की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए ...