चतरा, सितम्बर 5 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एक सितंबर 2025 झारखंड के चतरा जिले के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, दीवानखाना के प्रधानाध्यापक मो0 इजाजुल हक को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से नवाजा गया है। 22 वर्ष की आयु में शिक्षण कार्य शुरू करने वाले इजाजुल हक ने शिक्षा क्षेत्र में 31 वर्षों की निष्ठा और समर्पण के साथ उत्कृष्ट कार्य किया है। यह राष्ट्रीय सम्मान केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि उनके समाज और विद्यार्थियों के लिए किए गए अपार प्रयासों का प्रमाण है। शिक्षण सेवा की शुरुआत 17 अक्टूबर 1994 को उर्दू प्राथमिक विद्यालय घोरीघाट, प्रतापपुर प्रखंड के एक अप्रशिक्षित बहाल शिक्षक के रूप में हुई, जहां उन्होंने खुद को शिक्षाशास्त्रीय विधियों में प्रशिक्षित कर शिक्षा को सरल, क्रियात्मक और गतिविधि आधारित बनाने का प्रयास किया। इज...