मोतिहारी, मई 7 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। चंपारण डाक प्रमंडल, मोतिहारी के विकास पदाधिकारी मो. शाहिद इकबाल की प्रतिनियुक्ति डाक निदेशालय नई दल्लिी में की गई है। निदेशालय ने उन्हें 15 दिनों के अंदर विरमित करने का आदेश सर्किल कार्यालय, पटना को दिया है। डीओ शाहिद इकबाल ने पिछले दो वर्षों में अपनी मेहनत से मोतिहारी डाक प्रमंडल को नई पहचान दिलाई है। एक पखवाड़े में 102 करोड़ का डाक जीवन बीमा व्यवसाय कर बिहार डाक परिमंडल में कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही पिछले वत्तिीय वर्ष 2024-25 में चंपारण डाक प्रमंडल को राज्य में प्रथम स्थान दिलाया। मो इकबाल का तबादला वर्ष 2017 में डाक अधीक्षक कार्यालय, मोतिहारी में बतौर कार्यवाहक डाक निरीक्षक (लोक शिकायत) के पद पर हुआ और 2023 से विकास पदाधिकारी के पद पर योगदान दिए। डाक निदेशालय नई दल्लिी में प्रतिनियुक्ति क...