छपरा, अगस्त 2 -- छपरा। शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में रफ़ी साहब की पुण्यतिथि पर एक सांगीतिक संध्या की प्रस्तुति की गयी। उनके कभी न भूले जाने वाले गीतों पर कलाकारों ने समां बांध दिया। सत्यम म्यूजिकल इवेंट्स के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग, सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल, डॉ अनिल कुमार , मिनी गुप्ता , वरिष्ठ रंगकर्मी पशुपति नाथ अरुण , अभिजीत सिन्हा , अतुल कुमार ने किया । जिला व सत्र न्यायाधीश पुनीत गर्ग ने शहर के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कम्युनिटी रेडियो स्टेशन रेडियो मयूर की नौवीं वर्षगांठ व रफी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि रेडियो आम लोगों तक अपनी बातें पहुचानें का एक सशक्त माध्यम है। आज भी गांव, देहात , शहर व कस्बे में यह मिल जाएगा। अब तो पॉडकास्ट का प्रचालन है और यह ...