बिजनौर, दिसम्बर 12 -- नगर निवासी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद रफ़त को राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। कस्बा झालू के मोहम्मद रफ़त लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहे हैं। वह पूर्व में झालू नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं और नगर पंचायत झालू से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ चुके हैं। संगठन के प्रति उनकी सक्रियता, निष्ठा और लगातार किये जा रहे, उनके कार्यों को देखते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत करते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...