गोरखपुर, मई 14 -- गोरखपुर। उप्र राज्य विद्युत परिषद लेखा कर्मचारी संघ के क्षेत्रीय इकाई का गठन बुधवार को किया गया। इसमें सर्वसम्मति से मो. युसुफ को संरक्षक और वजहुल कमर को अध्यक्ष बनाया गया। उप्र राज्य विद्युत परिषद लेखा कर्मचारी संघ ने बताया कि महामंत्री पद की जिम्मेदारी वीपी श्रीवास्तव को सौंपी गई है। अवनीश कुमार सिंह और मधुसूदन गुप्ता को उपाध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राकेश चतुर्वेदी, संगठन मंत्री अभिनव त्रिपाठी, धर्मेंद्र पांडेय व उत्कृष्ट सिंह बनाए गए हैं। संयुक्त मंत्री पीडी सिंह व अखिल कुमार को मनोनीत किया गया है। अतिरिक्त मंत्री गणेश पांडेय, अभिनव चौबे व देवेश पांडेय बने हैं। प्रचार मंत्री शिवी श्रीवास्तव, नेहा सिंह व प्रियांशु श्रीवास्तव को बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...