मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- ग्राम नंगला राई निवासी युवा आलिम-ए-दीन मौलाना मोहम्मद मूसा कासमी को जमीयत उलमा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का नया सचिव चुना गया है। यह चयन संगठन की कार्यकारी समिति (मजलिस-ए-आमिला) की बैठक में सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें मौलाना मूसा कासमी की सक्रिय सेवाओं और संगठनात्मक प्रयासों की सराहना की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष मौलाना जमालुद्दीन कासमी ने कहा कि मौलाना मूसा क़ासमी के चयन से जमीयत की गतिविधियों में और अधिक तेजी और उत्साह आएगा । नवनिर्वाचित सचिव मौलाना मोहम्मद मूसा कासमी ने कहा,"जमीयत के जिम्मेदारों ने जो भरोसा जताया है, इंशाअल्लाह हम पूरी ईमानदारी और लगन से उन उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे।"उन्होंने आगे कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद के सभी विभागीय कार्यक्रमों को जमीनी स्तर पर लागू करने और सदर मौलाना महमूद असअद मदनी...