मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में हुए रोजगार सेवक मोहम्मद मुमताज की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को पूछताछ के बाद पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है। तीनों वही लोग हैं, जिन्हें जेल में बंद पत्नी से पूछताछ के बाद उनके मोहल्ले से उठाया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुमताज की पत्नी ने जेल में पूछताछ के दौरान कुछ लोगों के नाम बताए थे। इन्हीं नामों के आधार पर पुलिस ने माड़ीपुर स्थित उनके घर के आस-पास से तीन लोगों को हिरासत में लिया था। उनसे लंबी पूछताछ की गई। हालांकि, अभी तक हत्या में उनकी सीधे तौर पर संलिप्तता का कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल सका है। इसी वजह से उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया है। लेकिन यह निर्देश दिया गया है कि जांच में सहयोग करना होगा और इस सिलसिले में...