कोडरमा, जून 3 -- मो. मुबारक बने राजद के कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि राजद की ओर से पूरे राज्य में संगठन विस्तार अभियान के तहत जिला और प्रखंड स्तर की कमेटियों का गठन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कोडरमा के बरनवाल भवन में प्रखंड अध्यक्ष पद का चुनाव आयोजित किया गया। इसमें मो. मुबारक को सर्वसम्मति से राजद का कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता बलराम यादव ने मो. मुबारक के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने समर्थन देकर निर्विरोध स्वीकार कर लिया। पार्टी ने इस चुनाव के लिए अशोक यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया था, जिनकी देखरेख में प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। अध्यक्ष बनने के बाद मो. मुबारक ने कहा कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य क...