गुमला, फरवरी 22 -- गुमला। इस्लामपुर निवासी समाजसेवी और कांग्रेस नेता मो. मिन्हाजुद्दीन को जिला कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता विभाग के अध्यक्ष बबलू शुक्ला ने शुक्रवार को पत्र जारी कर उनकी नियुक्ति की घोषणा की।मो.मिन्हाजुद्दीन की कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा और समर्पण को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी गई है। सोशल मीडिया पर उनके समर्थकों और शुभचिंतकों ने बधाइयों की झड़ी लगा दी। उनकी इस नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...