देवघर, नवम्बर 5 -- देवघर। झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा द्वारा संगठन विस्तार के लिए महानगर अंतर्गत सभी वार्डों में वार्ड कमेटी का गठन कर युवाओं को संगठन से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को देवघर नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 14 के बरमसिया मोहल्ले में झामुमो युवा मोर्चा देवघर महानगर अंतर्गत वार्ड नंबर 14 के अध्यक्ष का गठन झामुमो युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष नितिन कुमार राउत की अध्यक्षता में की गई। मौके पर झामुमो युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम में सर्वसम्मति से वार्ड नंबर 14 का अध्यक्ष मोहम्मद बशीर को बनाया गया। जबकि उपाध्यक्ष मोहम्मद नासिर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नाशाद, सचिव मोहम्मद सद्दाम, कोषाध्यक्ष मोहम्मद समीम शेख, संगठन सचिव मोहम्मद मोहर्रम, मोहम्मद चापली खान एवं संयुक्त सचिव मोहन दास व मोहम...