जौनपुर, सितम्बर 9 -- जौनपुर। जेसीआई जौनपुर युवा के तत्वाधान में आयोजित जेसी सप्ताह पर आयोजित स्लो बाइक/स्कूटी रेस में मो. अली इश्तियाक ने लगातार चौथी बार चैम्पियन ट्राफी जीतकर परिवार की 20 वर्षों की परम्परा कायम रखी। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें रिक्की मुमताज द्वितीय व इरफान मंसूरी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को मुख्य अतिथि डॉ. राम सूरत मौर्य और विशिष्ट अतिथियों तके आलोक सेठ और कृष्ण कुमार जायसवाल ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इश्तियाक से पूर्व उनके बड़े भाई मो. अली गुड्डू लगातार 10 वर्षों तक व मो. अली इरशाद सात वर्षों तक चैम्पियन रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...