एक संवाददाता, मई 11 -- जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में देश की रक्षा करते हुए अपना बलिदान देने वाले बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर गांव वालों में गम व गर्व है। सोमवार अहले सुबह उनका पार्थिव शरीर लाये जाने की उम्मीद है। शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रहने वाले थे। वे जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बॉर्डर पार से गोलाबारी के दौरान घायल हो गए थे। उनके साथ अन्य सात जवान भी जख्मी हुए थे जिन्हें इलाज के लिए आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बाद में इम्तियाज की शहादत हो गई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इम्तियाज बीएसएफ सीमा चौकी का नेतृत्व करते हुए शहीद हुए। उनके पुत्र इमरान को पिता की शहादत की खबर देर से मिली। पहले उन्हें बताया गया है कि सीमा पार से हुई गोली...