सुल्तानपुर, नवम्बर 27 -- सुलतानपुर,संवाददाता युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल के अन्तर्गत विधायक खेल स्पर्धा विधानसभा क्षेत्र सुलतानपुर की ओर से गनपत सहाय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पयागीपुर में गुरुवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजुकेशन, करौंदिया (विवेकनगर) का कक्षा 11 का छात्र मो. साहिल ने लम्बीकूद (बालक वर्ग) में प्रथम स्थान तथा कक्षा नौ की छात्रा आयुषी रावत ने लम्बी कूद (बालिका वर्ग)में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका वर्ग ने हासिल किया पहला स्थान: कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा पलक यादव, कक्षा10 की छात्राएं अंशिका सिंह व प्रगति सिंह, कक्षा नौ की छात्राएं आयूषी रावत, मेधा त्रिपाठी,सारा बानो,स्मिता उपाध्याय तथा कक्षा आठ क...