गोड्डा, मई 28 -- पथरगामा। झारखण्ड अधिविध परिषद् रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट मंगलवार को प्रकाशित कर दिया गयाl पथरगामा प्रखंड के जनजातीय उच्च विद्यालय गांधीग्राम से मु सादिक अंसारी जिला में छठा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही मु सादिक पथरगामा प्रखंड टॉपर भी हुए है। सादिक अंसारी को 94.60 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वहीं मैट्रिक में एन जी प्लस टू विद्यालय पथरगामा से आशीष कुमार मंडल ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर हुआ हैl दूसरे स्थान पर 92.60 प्रतिशत अंक के साथ कृष कुमार और आशीष कुमार रहा। वहीं तीसरे स्थान पर जय शर्मा 90.20 प्रतिशत अंक के साथ रहा। आशुतोष पांडे से इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी है। उधर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से सृस्टि कुमारी 90.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर रही वहीं दुसर...