चतरा, अक्टूबर 22 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि । हंटरगंज के नावाडीह मोहल्ले मोहम्मद नसीम का छठ पर्व से गहरा नाता है। यह रिश्ता मोहम्मद नशीम के पूर्वजों के जमाने से चला आ रहा है। मोहम्मद नसीम के सुप दौरा से हर साल सैकड़ो छठव्रती छठ का पर्व करते हैं। नसीम के दुकान का सुप दौरा छठव्रतियों की पहली पसंद है। मोहम्मद नसीम बताते हैं कि मैं छठ पर्व के दौरान सुप दौरा की बिक्री खासकर छठ में इस्तेमाल के लिए ले जाने वाले लोगो से नो प्रॉफिट नो लॉस पर करता हूं। यह कार्य मेरे पूर्वजों के जमाने से होता आ रहा है। इनका कहना है कि सुप दौरा का काम हिंदू समुदाय के व्यवसाय भी करते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा छठव्रतियों के द्वारा हमारे यहां से सुप दौरा खरीदा जाता है। यह आस्था के साथ विश्वास को भी गहरा बनता है। इस स्थिति में मैं अपने पिता और दादा के बताएं अनुसार छठ के दौरान...