जामताड़ा, अगस्त 8 -- मो इद्रीश अंसारी बने एल्डर्स क्लब के अध्यक्ष व हरि राय सचिव नारायणपुर। प्रतिनिधि एल्डर्स क्लब नारायणपुर में गुरुवार को समिति गठन को लेकर सदस्यों की एक बैठक हुई। बैठक में एल्डर्स क्लब नारायणपुर के संचालन से संबंधित चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से मो इद्रीश अंसारी को अध्यक्ष पद के लिए चयन किया गया। इसके अलावे जगेश्वर रजवार को उपाध्यक्ष, हरि राय को सचिव, हुबलाल भंड़ारी को सह सचिव, डोमन मंडल को कोषाध्यक्ष, दलगोबिन्द रजक को मुख्य संरक्षक तथा तरणी पोद्दार को मुख्य सलाहकार पद के लिए चयन किया गया। मौके पर नारायणपुर के अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात बैठक के माध्यम से समिति का गठन किया गया। उन्होने बेहतर ढंग से एल्डर्स क्लब के संचालन पर जोर दिया। बता दें कि एल्डर्स क्लब नारायणपुर के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष...