पाकुड़, सितम्बर 2 -- प्रखंड अंतर्गत मोहुलपहाड़ी पंचायत के मोहुलपहाड़ी, बासेतकुंडी एवं खजूरडंगाल पंचायत के दुर्गापुर गांव में सोमवार को आईआरएस कीटनाशक का छिड़काव किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत एवं पर्यवेक्षक केटीएस संजय मुर्मू ने बताया कि पाकुड़िया प्रखंड के कुल 21 कालाजार प्रभावित गांवों में सिंथेटिक पायरेर्थराईट नामक किटनाशी दवा का छिड़काव स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। प्रत्येक घर के सभी कमरों में उक्त दवाई छिड़काव करने से बालू मक्खी एवं मच्छर मर जाते हैं जिससे कालाजार रोगों से मुक्ति पाया जा सकता है। सरकार की ओर से कालाजार रोगी को श्रम क्षतिपूर्ति राशि दिया जाता है। इस अभियान में चिकित्सक डॉ. अब्दुल हक मंजर, केटीएस संजय मुर्मू, अंकित हेम्ब्रम, रविंद्र मुर्मू, डिजेन भंडारी आदि लगे हुए हैं। सबों ने मिल कर ग्...