पटना, अगस्त 7 -- राज्य सरकार ने गुरुवार को भारतीय पुलिस सेवा के छह और बिहार पुलिस सेवा के 26 सहित कुल 32 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। इनमें अधिकतर को विभिन्न अनुमंडलों में एसडीपीओ-डीएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एएसपी के तौर पर तैनात छह आईपीएस में मो मोहिबुल्लाह अंसारी को एसडीपीओ दो (विधि व्यवस्था) पटना, कोमल कुमारी को एसडीपीओ वन मसौढ़ी (पटना), शैलजा को एसडीपीओ-वन, हिलसा (नालंदा), संकेत कुमार को एसडीपीओ विक्रमगंज (रोहतास), गरिमा को एसडीपीओ सरैया (मुजफ्फरपुर) और साक्षी कुमार को एसडीपीओ बलिया (बेगूसराय) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। गृह (आरक्षी) विभाग की अधिसूचना के मुताबिक, बिहार पुलिस सेवा के पदाधिकारियों में नववैभव को ट्रैफिक डीएसपी पटना, नवल किशोर को साइबर क्राइम डीएसपी पटना, राजेश रंजन को पटना नगर का एसडीपीओ वन, अमरेंद्र कुमा...