मुजफ्फरपुर, मई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को वैशाख शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी पर महिला मंडल ने राधा बंका की अगुवाई में मंगल पाठ किया। रात में बाबा श्याम का शृंगार किया गया। मीडिया प्रभारी नवीन चाचान ने बताया कि सोहन अग्रवाल और शामली से आये भजन गायक अहम मित्तल ने किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, वो है सांवरा मुरलीवाला... आदि भजनों से समां बांध दिया। इस मौके पर गोपी नाथानी, सज्जन सुरेका, पप्पू सिंघानिया, चीकू नाथानी, महेश शर्मा, अशोक खेतान, अभिषेक नाथानी, जयकिशन रूंगटा, विकास केजरीवाल, विकास मरोदिया, कन्हैया खंडेलिया, अंशु केडिया, बंटी सर्राफ, संदीप कौशिक, पिंटू धानुका, प्रकाश चांडक, अनिल शर्मा, मेघा पोद्दार, रेणु धानुका, मधु बारोलिया, सीमा सर्राफ, गायत्री बंका, संगीता सर्...