नई दिल्ली, मई 5 -- Mohini Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। हर महीने कृष्ण व शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को एकादशी व्रत रखा जाता है। इस तरह से हर महीने दो एकादशी व्रत आते हैं। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहते हैं। इस साल मोहिनी एकादशी 08 मई 2025, गुरुवार को है। मान्यता है कि मोहिनी एकादशी का व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलती है और मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस तिथि को ही भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण किया था। इस अवतार में भगवान श्रीहरि ने एक सुंदर स्त्री का रूप लिया था। जानें आखिर क्यों भगवान विष्णु को लेना पड़ा था मोहिनी अवतार- पौराणिक कथाओं के अनुसार, देवताओं और राक्षसों ने अमृत प्राप्ति के लिए मिलकर समुद्र मंथन किया था। जब समुद्र मंथन के द...