संतकबीरनगर, जुलाई 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद ब्लाक के मोहिद्दीनपुर गांव में समस्याओं का अंबार लगा है। जिसका समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत में बुनियादी सुविधाओं के लाले पड़े हुए हैं। लोग घर तक आसानी से पहुंचने के लिए सड़क की मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं। गांव में जल निकासी का कोई इंतजाम नहीं है। नाली न बनने से लोगों के घरों से निकला पानी सड़क पर बहता है। जिसमें से होकर गांव के लोग आवागमन को मजबूर हैं। गांव तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है और रेलवे की पुलिया के नीचे से लोग आते-जाते हैं। पीने के पानी के लिए देशी नल का ही यहां के वाशिन्दों के लिए सहारा है। पानी के लिए पूरे गांव में पाइप दौड़ाई गई है। वाटर हेड टैंक के अधूरे निर्माण के चलते लोगों के घरों पर लगी नल की टोटी हाथी का दांत साबित हो रही...