नई दिल्ली, जुलाई 31 -- सैयारा डायरेक्टर मोहित सूरी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश हैं। उनके लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की काफी तारीफ हो रही है। अब एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि दोनों असल जिंदगी में कैसे हैं। मोहित सूरी ने कहा कि अहान पूरे टिकटॉकर और छपरी हैं। वहीं अनीत की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की।अपनी कास्टिंग पर हैरान थे अहान मोहित सूरी कोमल नाहटा से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शूट के बीच में अहान खुद ये जानना चाहते थे कि उनकी कास्टिंग कैसे हुई। मोहित बताते हैं, 'सर मैंने तो एक डाइमेंशन ही इनमें टैप नहीं किया है। मुझे याद है शूटिंग पर 30वें दिन जब 50 परसेंट शूट हो चुकी थी, अहान अचानक से क्रिएटिव प्रोड्यूसर से बोला, 'सुमन्ना, मैंने क्या किया था ऑडिशन में? ऐसा तो कोई ऑडिशन दिया ही नहीं था मैंने। मुझे बोला गया था, तुम ...