गंगापार, अक्टूबर 12 -- क्षेत्र के अब्दालपुर स्थित एलडीसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में शनिवार को परिचय 2025 फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया। मोहित त्रिपाठी को मिस्टर फ्रेशर एवं श्रद्धा निषाद को मिस फ्रेशर से नवाजा गया। प्रेशर पार्टी में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व कॉलेज के चेयरमैन संजय गुप्ता, सुयश गुप्ता के साथ रजिस्ट्रार राजन मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। चेयरमैन संजय गुप्ता ने कहा कि फ्रेशर पार्टी का उद्देश्य जूनियर एवं सीनियर छात्रों में परिचय के साथ आपसी सामंजस स्थापित कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण करना होगा। जूनियर छात्र अपने सीनियर का सहयोग प्राप्त करते हुए आगे बढ़ने...