बेगुसराय, अप्रैल 9 -- नावकोठी। प्राथमिक विद्यालय बेगमपुर में बाल संसद का गठन बुधवार को किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबिलास मोची की अध्यक्षता में बच्चों की आम सभा हुई।सर्व सम्मति से बाल संसद के प्रधानमंत्री के पद पर मोहित कुमार,उपप्रधान मंत्री जुही कुमारी, शिक्षा मंत्री आस्था कुमारी, उप-शिक्षा मंत्री यशराज कुमार स्वच्छता एवं सफाई मंत्री देवराज कुमार कुमार,उप स्वच्छता एवं सफाई मंत्री कोमल कुमारी,जल एवं बागवानी मंत्री कर्ण कुमारतथा उप जल एवं बागवानी मंत्री जैकलीन, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री अनुष्का कुमारी,उप पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री ऋतुराज कुमार , संस्कृति एवं खेल मंत्री रीतेश कुमारउप संस्कृति एवं खेल मंत्री अनुष्का कुमारी चुने गये। इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ प्रभारी प्रधानाध्यापक रामबिलास मोची ने दिलायी। मौके पर संजय कुमार पासव...