मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मुरादाबाद। जिले के मोहित पाल ने 44वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 270 का स्कोर हासिल कर नाम रोशन किया। नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप 3 अक्तूबर से 10 अक्तूबर तक देहरादून में अयोजित की गई, जिसमें मोहित ने 270 का स्कोर हासिल करके नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए जगह बना ली, ये उपलब्धि मोहित ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल कैटेगरी में बनाया। मोहित इससे पहले भी राइफल कैटेगरी में नेशनल प्लेयर रहे चुके हैं और राइफल 50 मीटर में भी वे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए भी चयनित हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...