हाथरस, दिसम्बर 8 -- आगरा रोड स्थित डीआरबी के खेल मैदान पर चल रहे स्वर्गीय आर के अग्रवाल जैन मेमोरियल ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अहम मुकाबले में घातक वारियर्स के मोहित ने आलराउंडर प्रदर्शन करके अपनी जीत को विजय श्री दिलाई। शानदार प्रदर्शन करने पर मोहित को मैन आफ द मैच से नवाजा गया। दूसरे मुकाबले में एस वारियर्स को आगरा आरबीएस ने हरा दिया। पहले लीग मैच मुकाबला घातक वॉरियर्स व हाथरस अकादमी के मध्य खेला गया। घातक वॉरियर्स ने पहले टॉस जीतकर निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 225 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें मोहित ने नाबाद 62 व आशीष चौहान ने 52 रनों का योगदान दिया ।हाथरस अकादमी की तरफ से दिव्यांश दीक्षित ने चार विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाथरस अकादमी की पूरी टीम मात्र 143 रन ही बना सकी और मुकाबले को घातक वॉरियर्...