धनबाद, नवम्बर 6 -- धनबाद। मोहित राय की घातक गेंदबाजी की बदौलत डीसीए सुपर डिवीजन लीग एलीट ग्रुप के एक मैच में स्टार क्लब ने आईसीसीएसए को 41 रनों से हरा दिया। नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में स्टार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.3 ओवर में 145 रन बनाए। प्रशांत ने 24, अनुराग सिंह ने 35 एवं स्पर्श त्यागी ने 35 रन बनाए। आईसीसीएसए की ओर से आर्यमान लाला ने 48 रन देकर तीन तथा जीशान अली ने भी तीन विकेट लिए। जवाब में आईसीसीएसए की टीम 22 ओवर में मात्र 104 रन बनाकर आउट हो गई। विवेक ने 26 एवं सावन ने 28 रनों का योगदान किया। स्टार क्लब की ओर से मोहित राय ने घातक गेंदबाजी कर 31 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि चंदन शर्मा और नीतीश सिंह ने दो-दो विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...