अलीगढ़, सितम्बर 1 -- फुटबॉल खिलाड़ी मोहितांश ट्राफी और अवॉर्ड के साथ खुशी जाहिर करते हुए। अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हैदराबाद में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप ऑफ अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल में उत्तर प्रदेश की टीम अलीगढ़ के लाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेस्ट ऑफ़िशियल अवॉर्ड अपने नाम किया। हैदराबाद में 30 और 31 अगस्त तक आयोजित नेशनल चैंपियनशिप ऑफ अमेरिकन फ्लैग फुटबॉल में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में कुल 20 राज्यों की टीमें शामिल हुईं, जहां रोमांचक मुकाबलों के बाद यूपी टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अलीगढ़ के होनहार मोहितांश ने इस चैंपियनशिप में विशेष पहचान बनाई। उन्हें उत्कृष्ट कार्यशैली और योगदान के लिए "बेस्ट ऑफ़िशियल अवार्ड" से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न केवल उत्तर प...