गोरखपुर, जनवरी 15 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। सदर विधान सभा क्षेत्र के बेतियाहाता में मंगलवार सुबह 9 बजे मोहित जालान और सावित्री देवी अग्रवाल सहित आठ लोगों के मतदाता बनने की राह साफ हो गई। एसआईआर में मोहित जालान और सावित्री देवी अग्रवाल के नाम के आगे मृत दर्ज करके नाम काटे जाने के मामले में सुपरवाइजर एवं बीएलओ ने तत्परता दिखाई।पार्षद विश्वजीत त्रिपाठी के साथ सुपरवाइजर, लेखपाल रत्नेश सिंह एवं बीएलओ सुधा श्रीवास्तव ने उनके घर पहुंचकर फार्म-6 भरा और मौके पर ही रिकार्ड ऑनलाइन करके रिफरेंस नंबर भी दे दिए। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की अनंतिम मतदाता सूची में व्यापारी मोहित जालान एवं सावित्री देवी अग्रवाल के नाम मृतकों में दर्ज होने के मामले में आपके अपने हिंदुस्तान अखबार ने 14 जनवरी के अंक में 'जिंदा है बेतियाहाता के मोहित औ...