बिजनौर, अगस्त 26 -- बढ़ापुर। क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में गुलदार को पकड़ने के लिए लगे पिंजरे में बीती रात एक मादा गुलदार फंस गई। नगीना के सामाजिक वानिकी रेंज के वनकर्मी पिंजरे समेत गुलदार को अपनें साथ ले गए है। बढ़ापुर क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर के ग्रामीणों की रात्रि के समय गांव में गुलदार के देखे जाने की सूचना व ग्रामीणों की मांग पर सामाजिक वानिकी रेंज नगीना ने गांव के समीप प्रमोद कुमार के घर के पास खेत में गुलदार को पकड़ने के लिए 10 अगस्त को पिंजरा लगाया गया था। ग्रामीणों ने कई बार गुलदार को गांव में तो टहलता देखा लेकिन गुलदार पिंजरे से दूर रहा। पिंजरा लगने के करीब 15 दिन बाद बीती रात्रि किसी समय गुलदार वन विभाग के पिंजरे में आ फंसा। गुलदार के पिंजरे में कैद हो जाने की सूचना पर नगीना रेंज के वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और पिंजरा अपनें...