मेरठ, नवम्बर 15 -- मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल द्वारा साफ सुथरा और ताजा गन्ना लाने वाले किसानों के लिए चलाई जा रही गन्ना वीर और गन्ना रत्न पदक योजना पिछले साल की तरह इस साल भी जारी रहेगी। यह जानकारी मिल के प्रधान प्रबंधक राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल मिल प्रबंधन द्वारा गन्ना किसानों के लिए अनूठी पहल की गई थी। जो किसान मिल पर साफ व ताजा गन्ना आपूर्ति करते हैं, उन्हें गन्ना वीर और गन्ना रत्न पुरस्कार के लिए चुना जाता है। इससे जहां मिल को अच्छा गन्ना मिलता है, वहीं किसानों में भी पुरस्कार जीतने की प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...