समस्तीपुर, दिसम्बर 9 -- मोहिउद्दीननगर। बंद घर में ग्रिल और ताला काटकर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य को मोहिउद्दीननगर पुलिस व एसआईटी टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये सोमवार की रात धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर चोरी की गयी राशि व लाखों के आभूषण भी पुलिस ने बरामद कर ली है। जबकि चोरी की घटना में प्रयुक्त मोबाइल व दो बाइक भी पुलिस को हाथ लगी है। गिरफ्तार चोर की पहचान प्रिंस कुमार पिता रत्तन दास, आकाश कुमार पिता शिवचंद्र दास एवं रघुवीर कुमार पिता जयकिशुन दास के रूप में की गई है। गिरफ्तार तीनों शातिर थाना क्षेत्र के महमदपुर पासवान चौक का रहने वाला है। घटना का उद्भेदन करते हुए पटोरी डीएसपी वीरेन्द्र कुमार मेधावी ने बताया कि 24 नवंबर को मोहिउद्दीननगर के नंदनी निवासी रामसरोज ठाकुर के बंद घर का ताला काटकर उस वक्त चोरी की गई थी जब वे घर को बंद कर अपन...