समस्तीपुर, अगस्त 12 -- मोहिउद्दीननगर। थाना क्षेत्र के राजाजान गांव मे रविवार की रात सर्पदंश से एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजाजान निवासी रंजीत पासवान पुत्र झम्मन पासवान (15) के रूप में की गई है। झम्मन के मौत के बाद सोमवार को ग्रामीणों व परिजनों ने शाहपुर पटोरी-मदुदाबाद मेन रोड को भूरहा पुल से आगे राजाजान के समीप जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया। जिसके कारण राहगीरों को घंटो परेशानी झेलनी पड़ी। जाम कर रहे लोग आस्थानीय अस्पताल व चिकित्स्कों पर इलाज मे लापरवाही करने का आरोप लगा रहे थे। विधायक प्रतिनिधि रबीश कुमार सिंह, जदयू नेता धर्मेन्द्र साह, सीपीआईएम नेता मनोज सुनील, सरपंच रामदास के आश्वासन पर सड़क जाम समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात झम्मन को सुप्तावस्था में विषैला सांप काट लिया था। परिजन उसे तुरंत दलसिंहसराय ले ग...