समस्तीपुर, जून 4 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर के पांच पंचायतों के दस विद्यालय में शिक्षा सेवक एवं तालीमी मरकज की बहाली की जाएगी। इसके लिए कार्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर से पत्रांक 198 दिनांक 30 मई 2025 पत्र निर्गत की गई है। योग्य उम्मीदवार संबंधित प्रधानाध्यापक के पास दिनांक 06 जून से 20 जून के बीच अपना अपना आवेदन जमा करेंगे। पत्र के अनुसार बोचहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बालूपर (वार्ड 12), मोहिउद्दीननगर उत्तर के उमवि मोहिउद्दीननगर उत्तरी उर्दू (वार्ड 5), प्रावि कन्हौली (वार्ड 2, 3), उर्दू प्राथमिक मकतब टेढ़ी बाजार (वार्ड 9), मदुदाबाद के उर्दू मकतब मदुदाबाद (वार्ड-11, 12,13), प्रावि मदुदाबाद (वार्ड-10), मध्य विद्यालय अंदौर (वार्ड 3), करीमनगर के प्रावि मकतब करीमनगर (वार्ड 7), उमवि नवादा (वार्ड-11,12) और कल्याणपुर बस्ती पूरब क...