समस्तीपुर, जुलाई 23 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर के 54 विद्यालयों को नए हेडमास्टर मिले। इन नए हेडमास्टर्स ने विद्यालयों का कार्यभार संभाल कर संचालन व्यवस्था शुरू कर दी है। नए हेडमास्टर्स की नियुक्ति से विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है। उन्हें विद्यालयों का विकास और छात्रों के शैक्षिक प्रदर्शन में सुधार के लिए काम करने का अवसर मिला है। लेखापाल अवधेश कुमार ने बताया शिक्षा विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा मोहिउद्दीननगर प्रखंड के कुल 61 विद्यालय के लिए बीपीएससी से चयनित हेडमास्टर का औपबंधित नियुक्ति पत्र भेजा गया था। जिसमे 58 एचएम का ही पदस्थापना पत्र प्राप्त किया गया। सोमवार तक 54 हेडमास्टर ने अपना नियुक्ति पत्र लेकर संबंधित विद्यालय मे योगदान के लिए चले गए। जबकि बीभा कुमारी, मंटू कुमारी एवं पम्मी कुमारी का पदस्थापना यो...