समस्तीपुर, अप्रैल 29 -- मोहिउद्दीननगर। मोहिउद्दीननगर से दलसिहसराय जा रही ऑटो की ट्रक से टक्कर मे जहां कल्याणपुर बस्ती की शिक्षिका कामिनी देवी की मौत हो गई। वही कामिनी के साथ स्कुल जा रही इसी गांव की शिक्षिका रत्ना प्रिया पति प्रिन्स झा और अदलपुर की शिक्षिका जुली कुमारी पति चन्दन चौधरी भी बुरी तरह जख़्मी बताई जा रही है। जबकि सभी शिक्षकों को लेकर जा रहे मदुदाबाद के ऑटो चालक विजय राय पिता राम निवास राय की भी हालत गंभीर बनी हुई है। बुरी तरह जख़्मी दोनों शिक्षिका व ऑटो चालक का निजी अस्पताल मे इलाज किया जा रहा है। जहाँ तीनो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...