समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- समस्तीपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल मैदान में आयोजित रैली में योगी ने करीब 20 मिनट तक जनता को संबोधित किया और बार-बार भगवान श्रीराम व जय हनुमान के नारे लगाए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस-राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजद-कांग्रेस अपराधियों के संरक्षक हैं और बिहार का विकास रोकने वाले दल हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में एनडीए की सरकार बनती है तो यूपी वाला बुलडोजर यहां भी चलेगा। उन्होंने कहा की माफियाओं को रौंद देना हमारा काम है। अपहरण का उद्योग बनाने वालों ...