चंडीगढ़, सितम्बर 2 -- पंजाब की मोहाली पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान साहिल बशीर, मुनीश सिंह और एजाज अहमद के रूप में हुई है। यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने दी। आरोपी साहिल बशीर पहले से ही यूएपीए और आर्म्स एक्ट के मामले में वांटेड हैं। उसके खिलाफ जम्मू कश्मीर के हंडवाडा के कलामाबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। उसका भाई एजाज अहमद भी पहले हथियारों के साथ गिरफ्तार हो चुका है। दोनों जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर हैं। आरोपियों से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।कैब ड्राइवर की हत्या की थी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने मोहाली के नयागांव निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अपहरण और हत...