अल्मोड़ा, अप्रैल 29 -- धरकोट और दुंगा मोहान में नाप भूमि के जंगलों में सोमवार सुबह आग लग गई। आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा। वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गर्मी बढ़ने से आग की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इससे वन संपदा को नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, पर्यावरण पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। सोमवार सुबह धरकोट और दुंगा मोहान में स्थित नाप भूमि में आग लग गई। कुछ ही देर में जंगल के एक बड़े हिस्से को आग ने चपेट में ले लिया। लोगों ने वन विभाग को आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज होने से वन विभाग की टीम को भी काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने आग पर काबू पाया। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े स...