उन्नाव, नवम्बर 8 -- मोहान। मोहान-मलिहाबाद मार्ग पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। यहां कस्बा मोहान में सड़क किनारे बनाई गई डेढ़ सौ से अधिक दुकान और आवास के स्वामियों को लोक निर्माण विभाग ने नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था। जिसके बाद गृहस्वामियों ने वाद दायर कर अपना पक्ष रखा था। शनिवार को नायब तहसीलदार डा प्रीति सिंह की अगुवाई में राजस्व टीम-लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता हरेंद्र पटेल, अक्षय कुमार, जेई हरीशंकर, दीपांशु, प्रवीण कटियार पहुंचे और सोमवार तक अतिक्रमण हटाने का समय दिया। जेई हरीशंकर ने बताया कि तहसीलस्तर से टीम अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। यहां कोर्ट में वाद दायर करने की बात लोगों ने बताई है। हालांकि, अफ़सरो के निर्देशानुसार पालन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...