लखनऊ, जून 16 -- शहर के सबसे खतरनाक (रेड जोन) ब्लैक स्पॉट में चिह्नित देवा-चिनहट मार्ग पर मोहान और मलिहाबाद-इंटौजा मार्ग पर माल पर सुधार कार्य किए जाएंगे। पीडब्ल्यूडी ने इसे कार्य योजना में शामिल कर लिया है। सुधार कार्य के लिए प्रस्ताव बनाया जा रहा। अगले महीने से कार्य शुरू होने की संभावना है। ट्रैफिक विभाग ने पिछले साल दिसंबर में शहर के चार सबसे खतरनाक ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए थे। दुर्घटना के हिसाब से इन्हें रेड जोन में रखा था। सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी को चारों की सूची सौंपी थी। इनमें से लखनऊ-सीतापुर मार्ग पर सीडीआरआई तिराहा और कुम्हरावां-बाबागंज मार्ग पर जीजीआरजी के पास चिह्नित ब्लैक स्पॉट को तो पीडब्ल्यूडी ने सुधार पर दिया। लेकिन, मोहान और माल के ब्लैक स्पॉट पर अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया गया है। आपके अपने हिन्दुस्तान ने 12 जून के अ...