नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया को एशिया कप 2025 ट्रॉफी वापस करने के लिए एक 'बेतुकी शर्त' रखी है। वह चाहते हैं कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एसीसी ऑफिस आकर उनसे ट्रॉफी लें। यह ऐसी शर्त है, जिसे सूर्या हरगिज नहीं मानेंगे। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन हैं। वह पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। वह भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं। सूर्या की अुगवाई वाली टीम ने रविवार (28 सितंबर) को दुबई में खेले गए फाइनल में चिर प्रतिद्विंदी पाकिस्तान पर पांच विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद, वह ट्रॉफी अपने साथ ले गए थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार (30 सितंबर) को एसीसी की वार्षिक आम...