नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के नुमाइंदों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की एजीएम की मीटिंग को बीच में ही छोड़ दिया। बीसीसीआई के प्रतिनिधि और पदेन आशीष शेलार बुधवार को एसीसी की ऑनलाइन बैठक में बीच में ही उठ गए, क्योंकि उन्हें यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि भारतीय टीम को एशिया कप की ट्रॉफी और रविवार को फाइनल में पाकिस्तान को हराने के बाद जीते गए खिलाड़ियों के पदक कब मिलेंगे? एसीसी चीफ, जो पीसीबी के चेयरमैन हैं और पाकिस्तान के मंत्री हैं, उनसे बीसीसीआई अधिकारी नाराज नजर आए। जानकारों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों ने इस मुद्दे पर एसीसी अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी से पूछताछ की थी, लेकिन वह उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्...