सहारनपुर, मई 25 -- गंगोह । नवीन मंडी स्थल व्यापार मंडल गंगोह के लिए सर्वसम्मति से मोहल्हड़मल गर्ग अध्यक्ष व प्रदीप सैनी महामंत्री चुने गये है। नवीन मंडी स्थल पर स्थित मंडीश्वर महादेव मंदिर में आयोजित व्यापारियों की बैठक में अनाज मंडी का व्यापार मंडल गठित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संरक्षक योगेंद्र गर्ग, अध्यक्ष मोहल्लड़ मल गर्ग, उपाध्यक्ष कल्याण दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष शक्ति सिंह व महामंत्री प्रदीप सैनी चुने गए। जबकि राजबीर सिंह, संदीप गोयल, मुकेश तायल, सुभाष बंसल, गोविंद राम, लोकेंद्र देशवाल व योगेश गर्ग सदस्य चुने गए। नवनियुक्त अध्यक्ष मोहल्लड़ मल गर्ग ने व्यापारियों के हित में रात दिन कार्य करने और महामंत्री प्रदीप सैनी ने संगठन को आगे बढाने व व्यापारी हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...