अलीगढ़, अगस्त 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छता अभियान का महानगर में असर दिखाई देने लगा है। लोग सफाई को लेकर सचेत हो रहे हैं। हालांकि अभी व्यापक स्तर पर जागरूक होने की जरूरत है। मोहल्लों व कालोनियों से कचरा प्वाइंट बंद करने की आवाज उठने लगी है। रामघाट रोड से सटे विष्णुपुरी में अशोक मेडिकल हाल के पास टी प्वाइंट पर बने कचरे को समाप्त करने की मोहल्ले के लोगों ने मांग की है। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की टीम ने स्वच्छ अलीगढ़ अभियान के तहत विष्णुपुरी मोहल्ले में पहुंची। जहां पर लोगों ने टी प्वाइंट पर बने कूड़ा केंद्र को समाप्त करने की बात कही। टी प्वाइंट पर कूड़ा क्यों पड़ता है? इसका भी दुकानदारों व मोहल्ले के लोगों ने कारण बताया। विष्णुपुरी के दुकानदारों ने कहा कि केवल एक व्यक्ति व एक घर के चेतने से बदलाव नहीं आएगा। विष्णुपुरी में अर्बन एनवाइर...