प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 6 -- मध्यप्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हुई घटना से सबक लेकर नगरपालिका के जिम्मेदारों ने मंगलवार को बैठक कर शहर के मोहल्लों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने का निर्णय लिया। इसके लिए शहर में होने वाले पाइप लीकेज दुरुस्त करने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सूचना मिलने पर तत्काल आपूर्ति रोक कर लीकेज दुरुस्त किया जाएगा। नगरपालिका कार्यालय के सभागार में मंगलवार को अधिशाषी अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की बैठक हुई, जिसमें मोहल्लों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति करने के अलावा कूड़ा प्रबंधन, साफ-सफाई की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी से हुई घटना का जिक्र करते हुए ईओ ने अफसरों और कर्मचारियों को सबक लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा मे...