सहरसा, नवम्बर 12 -- सहरसा। मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से नगर के गली-मोहल्लों में लोग परेशान हैं। नगर निगम की ओर से केवल मुख्य सड़कों तक ही फागिंग की गयी। जबकि मोहल्ले के अंदर की गलियों में अब भी मच्छरों की भरमार बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम कर्मियों ने औपचारिकता निभाते हुए सिर्फ प्रमुख मार्गों पर छिड़काव किया, जबकि असली समस्या तंग गलियों और नालों के आसपास है। लोगों ने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही सभी वार्डों और मोहल्लों के अंदर भी प्रभावी रूप से छिड़काव कराया जाए, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर रोक लग सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...